सासाराम, मई 6 -- दिनारा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बक्सर नहर से निकलने वाली साथ वितरणी की सफाई शुरू हो गई है। इससे संबंधित गांवों के किसानों में खुशी देखी जा रही है। बताया जाता है कि वितरणी के तटबंधों की मरम्मत, गाद व अवांछित घास की सफाई से खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचने के आसार नजर आने लगे हैं। परंतु साथ वितरणी से निकलने वाली अमरपुर उपवितरणी की सफाई नहीं होने से किसानों में निराशा है। सैसड़ निवासी जयशंकर पाठक उर्फ मंटू पाठक, गंगाढ़ी निवासी उमेश राय, मैरा निवासी वशिष्ठ तिवारी आदि ने उपवितरणी का सफाई नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा उपवितरणी में गाद व अवांछित पौधों (बेहया) की भरमार है। इस वजह से साथ वितरणी से निकलने वाला पानी टेल एंड तक नहीं पहुंच पाती है। पानी के आभाव में किसानों की खेती प्रतिवर्ष प्रभावित होती है। किसानों...