नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- सात फेरों के बाद दो शख्स मैं से हम बनते हैं। तब उनकी जिंदगी में तमाम जिम्मेदारियों के साथ ही आती है,आर्थिक जिम्मेदारी भी। इस जिम्मेदारी को कई बार सिर्फ एक कंधे पर डाल दिया जाता है। बदलते समय के साथ यह जिम्मेदारी अब दोनों कंधे उठाने लगे हैं। नतीजा, भार कम होने लग गया है। पर, क्या नियोजित हुआ है? अगर नहीं तो इसकी जरूरत है। आपका साथ में मिलकर वित्तीय योजनाओं को बनाना और उसे सही दिशा में ले जाना बेहद जरूरी है। आप दोनों का यह प्रयास न सिर्फ आपके रिश्ते में विश्वास लाएगा बल्कि आपको आपके आर्थिक लक्ष्यों के करीब भी पहुंचाएगा।वित्तीय लक्ष्य में हो जुगलबंदी जब हम दुख-सुख साझा करते हैं, जिंदगी को मिलकर प्लान करते हैं, तो वित्तीय योजनाएं भी साझा होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है, अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं को समझना और जानना। आपको म...