वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 14 -- यूपी के फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक अपने दोस्त के साथ ठेके पर शराब पीने के लिए गया था। जब नशे में हो गया तो वह मोहल्ले के एक युवक के घर पर पहुंच गए। वहां पर आरोपी दबंग ने अपने दोस्तों को फोन करके बुलाया और नशे की हालत में उसको नंगा कर दिया। उसका वीडियो भी बना लिया है। आरोपियों ने फिर से युवक के साथ मारपीट कर डाली। मामले में मिली जानकारी के अनुसार थाना उत्तर के इंद्रपुरी निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह अपने दोस्त के साथ इंद्रपुरी में स्थित ठेके पर शराब पीने के लिए गया था। शराब पीने के बाद वह मोहल्ले के ही राजू पुत्र रमेश के घर पर चला गया। वहां पहुंचकर तीनों ने फिर जमकर शराब पी। शराब का नशा अधिक होने पर वह बेहोश हो गया। इसके बाद राजू ने फोन करके मोहल्ले के सुखवीर पुत्र मटरू और अर्जु...