संवाददाता, नवम्बर 14 -- यूपी में बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीन बच्चों पर कई छात्रों की पानी की बोतल में पेशाब मिला देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस के अनुसार एक आरोपी बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने वीडियो दिखाते हुए उसे पानी की बोतल में पेशाब मिलाने को कहा था। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर एक अभिभावक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक अभिभावक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक को हिरासत में लिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- यूपी में बाघ की दहशत, खेत गए बुजुर्ग को बनाया निवाला, किसान पर किया हमला पुलि...