संवाददाता, जून 11 -- मेरठ में साथ पढ़ते-पढ़ते दो सहेलियां एक-दूसरे को दिल दे बैठीं। जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की दो सहेलियों ने आपस में प्यार के चलते शादी का ऐलान कर दिया। उन्होंने घर से फरार होने का प्रयास किया तो परिजनों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने दोनों को समझाबुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों छात्राओं ने दो साल पूर्व एक ही इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की थी। उस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने की कसम भी खाई थी। इसकी जानकारी उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थीं। मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली की दोनों बाइक से फरार होने की तैयारी कर रही हैं। इस पर दोनों को बाइक सहित परीक्षितगढ़ स...