गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली युवती ने पूर्व सहपाठी पर कई वर्षों से परेशान करने का आरोप लगाते हुए नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। युवती के मुताबिक आरोपी अभद्रता करते हुए शादी का दबाव बनाता है और इनकार पर तेजाब डालने की धमकी देता है। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे अगवा करने की कोशिश भी की। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली युवती का कहना है कि वर्ष 2020 में उसने एक कॉलेज में एलएलबी में दाखिला लिया था। उसी कॉलेज में संजयनगर सेक्टर-23 के जी-ब्लॉक में रहने वाला शिवम द्विवेदी भी पढ़ता था। युवती का आरोप है कि शिवम ने कॉलेज के व्हॉट्सऐप ग्रुप से उसका मोबाइल नंबर हासिल किया और पढ़ाई के बहाने बातचीत शुरू कर दी। कुछ समय बाद उसका व्यवहार असामान्य और अभद्र होने लगा। जब उसने बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ल...