नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिल्ली पुलिस ने महज 8 घंटे में एक चार साल के मासूम को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने बच्चे को लखनऊ से बचाया। यह सनसनीखेज घटना दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में सामने आई, जहां एक 24 वर्षीय युवक ने बच्चे का अपहरण कर लिया था।पीसीआर कॉल से मिली जानकारी बात रविवार की है, जब अमर कॉलोनी थाने में एक पीसीआर कॉल ने पुलिस को हिलाकर रख दिया। कॉलर ने बताया कि उनका चार साल का बेटा, जो घर के बाहर खेल रहा था, अचानक गायब हो गया। शिकायतकर्ता पवन गुप्ता ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति सुदर्शन सिंह को अपने घर के आसपास देखा था, जो बाद में फरार हो गया। शाम 4:30 बजे पवन की पत्नी कंचन का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि सुदर्शन ने उनके बेटे को किडनैप कर लिया है।इंस्टाग्राम से शुरू हुई साज...