प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कोहंडौर के धर्मापुर गांव में शनिवार सुबह खालिदा बेगम की हत्या उसके शौहर असलम ने ही की थी। पहले उसी के दुपट्टे से उसे फांसी पर लटकाया, फिर ईंट से मारकर हत्या कर दी। खुद ही पुलिस को फोनकर जीने से गिरकर मौत की सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया। धर्मापुर निवासी असलम की पत्नी की शनिवार सुबह मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई कि जीने से गिरने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस पहुंची तो खालिदा बेगम के पिता कंधई के ही वारीखुर्द निवासी वहाब पहले ही पहुंच चुके थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने उसकी तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी शौहर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी असलम ने बताया कि उसकी पत्नी दवा के लिए जाना चाह रही थी। वह उसे अपनी ...