जामताड़ा, जुलाई 30 -- झारखंड के जामताड़ा में बेहद दर्दनाक घटना हुई है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में दो जुड़वां भाइयों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उमेर अंसारी और उजेर अंसारी दोनों भाई खाना खाने के बाद घर के बगल स्थित एक मैदान में खेलने लगा। खेलते-खेलते वह आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए खुदाई किए गए सैप्टिक टैंक के गड्ढे में जा गिरा। लोगों ने दोनों बच्चों को निकाला और सदर अस्पताल लाया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि अस्पताल लाने के पहले ही दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र, धर्मपुर के भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए शौचालय का निर्माण ...