नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनैतिक पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बताया कि उनकी पार्टी आने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुरदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस फैसले की जानकारी देते हुए हैदराबाद सांसद ओवैसी ने सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मुझसे बात कि और इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करने का अनुरोध किया। हमारी पार्टी हमारे साधी हैदराबादी और एक सम्माननीय न्यायमूर्ति रह चुके जस्टिस रेड्डी को देती है। मैंने जस्टिस रेड्डी से भी बात की औ...