रामपुर, मई 31 -- साथी के साथ अभद्रता पर वकीलों ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अधिवक्ता मनिन्दर सिंह अपने घर से कचहरी आ रहे थे। इस दौरान भोट टोल प्लाज पर काफी भीड़ लगी थी। टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर सही काम नहीं कर रहे थे तो अधिवक्ता मनिन्दर सिंह ने स्कैनर को दुरूस्त कराने की टोल कर्मियों से शिकायत की और उन्हें नियम की जानकारी दी। इसी पर टोल प्लाजा के कुछ कमचारियों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत थाने पर की गई। लेकिन,कार्रवाई नहीं हुई। वकीलों ने पांच मांगों के साथ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर बार एसोशिएशन सतनाम सिंह मट्टू,महासचिव कौशलेंद्र सिंह,जाहिद अली,सतीश चंद गुप्ता,धर्मपाल सिंह ,विनोद कुमार,हरजीत अरोड़ा और मो.मुख्तार...