मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- पड़री। थाना क्षेत्र के धनही गांव के कुछ युवक बीती रात को चण्डिका गांव स्थित गंगा नदी में मछली पकड़ने गए थे। साथ में धनहीं गांव निवासी 28 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ मोनू पुत्र स्व. जोगेंद्र सिंह भी गया था। भूपेंद्र ने गंगा नदी में छलांग लगाया और गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। कुछ देर तक जब भूपेंद्र पानी से बाहर नहीं आया तो साथी अपने घर चले गए। भोर में पुलिस को सूचना मिली तो चुनार से गोताखोरों को बुलाकर तलाश कराई, लेकिन लापता युवक का कुछ पता नहीं चला। पड़री थाने के उपनिरीक्षक बलराम यादव ने बताया की लापता युवक की तलाश जारी है। जल्द ही पता लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...