हल्द्वानी, मई 4 -- हल्द्वानी। साथी संगठन ने रविवार को हीरानगर योगापार्क में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, वृक्षारोपण, भोजन की बर्बादी और नशा मुक्ति के विषय में जानकारी दी गई। इसके लिए वार्ड के स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। जिससे जागरूकता अभियान चलाया जा सके। इस मौके पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आनंद सिंह ठठोला, पार्षद शैलेंद्र दानू, लीलाधर पांडे, आनंद सिंह भाकुनी, डीडी शर्मा, जगदीश सिंह खोलिया, आनंद सिंह रावत, मोहन सिंह मेहरा, विरेंद्र सिंह भाकुनी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...