चतरा, अगस्त 8 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के मार्गदर्शन में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के इचाआहर गांव में साथी योजना पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान गांव के लोगों को साथी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि 0 से 18 वर्ष तक की उम्र के जिन बच्चों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है, उनके आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। इसके लिए बच्चों की पहचान कर स्थानीय पीएलवी सह अधिकार मित्र जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर एवं रविकांत कुमार के माध्यम से डीएलएसए से संपर्क करने की अपील की गई। कार्यक्रम में नशा उन्मूलन को लेकर भी जागरूकता फैलाई गई। ग्रामीणों को बताया ...