कौशाम्बी, अगस्त 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने वाले महादानियों को शुक्रवार को सम्मानित करने के साथ ही लोगों से महादान का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। साथी मिशन परिवार के प्रयास से यह सम्मान रक्तदान कर्तव्य समारोह सरायअकिल के फकीराबाद स्थित बंधन पैलेस में आयोजित किया गया था। सेवानिवृत जज और विधायक की मौजूदगी में हुए इस समारोह में बड़ी संख्या में पटेल समाज के लोगों ने शिरकत की। जीवनदान के लिए 10 जून को साथी मिशन के स्थापना दिवस पर रक्तदान करने वाले 78 से अधिक रक्त महादानियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बौद्धिक चिंतन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापना और ट्रस्ट बनाने पर चर्चा के साथ पाखंड के प्रति जागरूकता अभियान चालने के लिए भारतीय कुर्मी महा सभा प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, प्रीतम पटेल...