प्रमुख संवाददाता, जनवरी 1 -- बेटे-बेटी या परिवार से दूर अकेले रह रहे बुजुर्गों व दिव्यांगों का साथी अब 'वोका' बनेगा। वोका कोई व्यक्ति या संस्थान नहीं बल्कि एक डिवाइस है। जो हर पल बुजुर्गों के साथ रहेगी और उनके सुख-दुख को बांटने के साथ उनकी मदद भी करेगी। इस विशेष डिवाइस को पीएसआईटी के छात्रों के स्टार्टअप वॉयकिस टेक्नोलॉजिस ने तैयार किया है। बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए यह डिजिटल साथी जल्द ही बाजार में भी उपलब्ध होगा। पीएसआईटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र और स्टार्टअप के फाउंडर अननवय पांडेय और प्रज्ञा रिया साहू ने ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला की देखरेख में यह विशेष डिवाइस तैयार की है। छात्रों ने बताया कि अक्सर बुजुर्ग और दिव्यांग समाज की अनदेखी व अकेलेपन के कारण गंभीर मानसिक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं औ...