गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भारत सरकार के रबी सीजन से लागू किए जा रहे 'साथी पोर्टल के विरोध में गोरखपुर बीज-उर्वरक व्यापारी संघ मंगलवार को दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। जिले के बीज विक्रेताओं के साथ उर्वरक के विक्रेताओं ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के आह्वान पर जनपद की 1188 बीज विक्रेता, 1100 के करीब उर्वरक, 850 के करीब कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं ने समर्थन की घोषणा की है। सभी लाइसेंसी विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर मंगलवार की सुबह 10 बजे पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में एकत्र हुए। उसके उपरांत वे शांतिपूर्ण मार्च निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने निकले। संघ के अध्यक्ष श्रद्धानंद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, नवनीत जायसवाल,...