गंगापार, मार्च 17 -- अधिवक्ता श्यामराज यादव पर हुए हमले से नाराज मेजा के अधिवक्ताओं ने कोतवाल राजेश उपाध्याय से मिलकर घटना के आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई व अधिवक्ता की जान माल की सुरक्षा की बात करते हुए शिकायती पत्र सौंपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद सिंह की अगुवाई में मेजा थाने पहुंचे मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी ने बताया कि श्यामराज यादव बार एसोसिएशन के साधारण सदस्य हैं। अधिवक्ता के विपक्षी अपराधिक किस्म के हैं। उनके विरूद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज है। दो दिन पूर्व श्यामराज यादव पर आरोपियों ने उपड़ौरा गॉव के तिराहे पर हमला कर दिया था। इस घटना में अधिवक्ता को चोटे आयी थी। घटना के समय आरोपियों ने बाइक भी तोड़ डाली थी। 15 मार्च को अधिवक्ता श्यामराज यादव उपड़ौरा तिराहे पर बैठे थे, सुबह साढ़े दस बजे के लगभग गॉव के प्रमोद यादव पुत्र गुलाब य...