प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने साथी अनुराग चौहान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर बुधवार को पुलिस कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन डीसीपी अभिषेक भारती को देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। छात्रों ने कहा कि 12 मई को केपीयूसी छात्रावास के अंतःवासी अनुराग चौहान की गर्दन पर चापड़ से हमला करके घायल कर दिया गया। मामले में कर्नलगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। छात्रों ने मांग की कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर विधिक कार्रवाई की जाए एवं आरोपियों को तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जाए जिससे आगे ऐसी घटना न हो। ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता राहुल पटेल, अजय पांडेय बागी, हरेंद्र यादव, आदर्श भदौरिया, अनुराग यादव, मनजीत पटेल, आदित्य सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...