हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। साथी संगठन का 14 नवंबर को स्थापना दिवस और बाल दिवस समारोह मनाने की तैयारियों को लेकर रविवार को लाल डॉट रोड स्थित निजी बैंकट हॉल में बैठक हुई। संरक्षक लीलाधर पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव लक्ष्मण सिंह गौनिया ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि बाल दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान, भाषण, ड्राइंग और कुमाउनी संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संगठन के संरक्षक नंदा बल्लभ गुणवंत ने शहर के सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सम्मानित करने और पत्रकारों व सामाजिक संगठनों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का सुझाव दिए। कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह खोलिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से तन-मन-धन से सहयोग का आह्वान किया। बैठक में ...