आजमगढ़, सितम्बर 13 -- आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के मंदे गांव में पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से उसके साथी ने खरीदारी कर ली। रुपये न लौटाने पर पीड़ित ने मित्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है। सईदुर रहमान शेख ने आरोप लगाया कि गांव का शाहिद जमाल उसका मित्र है। जरूरत पड़ने पर सईदुर रहमान शेख के क्रेडिट कार्ड से एक साल पूर्व शाहिद जमाल ने 1.82 लाख रुपये की खरीदारी कर ली। इसके बाद वह रुपये नहीं लौट रहा था। क्रेडिट कार्ड का ब्याज बढ़ रहा था। रुपये लौटाने की बात करने पर शाहिद जमाल धमकी दे रहा था। जिसे लेकर थाना में पंचायत हुई थी। इसके बाद भी रुपये नहीं लौटाया। सईदुर रहमान शेख की तहरीर पर पुलिस ने शाहिद जमाल के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि आजमगढ़। जिले के कुंवर सिंह उद्यान पार्क में द प्रेस क्लब के तत्वाव...