मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश के हनुमना में साथी को छोड़कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घर लौटते समय डिवाइडर से बाइक सवार युवक टकरा गया था। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी 22 वर्षीय प्रदीप उर्फ लल्लन केसरी के साथी विद्यानिवास मौर्य को नागपुर जाना था। रविवार को प्रदीप अपने साथी को बस पर बैठाने के लिए मध्य प्रदेश के हनुमना गए थे। साथी को बस पर बैठाने के बाद बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। देर रात जैसे ही यूपी-एमपी सीमा से 500 मीटर पहले पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे प्रदीप गंभीर रुप से जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस ने घायल युवक को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ...