गढ़वा, जुलाई 29 -- श्रीबंशीधर नगर। जिला सेवा विधिक प्राधिकार गढ़वा द्वारा साथी कैंपेन के तहत ट्रामा सेंटर में शिविर लगा कर कुल 24 दिव्यांग बच्चों का स्क्रीनिंग किया गया। सदर अस्पताल गढ़वा और पलामू से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच की। डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा के निर्देशानुसार जिलेभर में साथी कैंपेन के तहत शिविर लगा कर दिव्यांग बच्चों के जांच और दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करना है। उन्होंने बताया कि इस कैंपेन के तहत दिव्यांग नौनिहालों को जांच कर सरकार द्वारा मुफ्त ट्राइसाइकिल भी दिया जाएगा। स्वयंसेवक विकास ने बताया कि एक अगस्त को दोबारा शिविर लगा कर छूटे हुए दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी। उक्त अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी, सूरज लांबा, स्वयंसेवक सुधीर चौबे, विकास कुमार, पंकज कुमार, अखिलेश रवि, मनो...