मधेपुरा, मई 24 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।जिले के बेसहारा एवं अनाथ बच्चों का भी अब आधार कार्ड 'साथी कैंपेन के तहत बनेगा। उन्हें भी केन्द्र एवं राज्य सरकारों की लाभकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने बेसहारा बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करने और सामाजिक कल्याण तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए एक केंद्रित राष्ट्रीय अभियान 'साथी शुरू किया है। सड़कों पर या देखभाल गृहों में रहने वाले ऐसे कई बच्चे आधार से वंचित हैं। यह सरकारी लाभ, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विभिन्न बाल कल्याण कानूनों के तहत सुरक्षा प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है। 'साथी का उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (डीएलएसए) के नेतृत्व में एक मिशन-मोड दृष्टिकोण में सर्वेक्षण, आधार पंजीकरण और कानूनी सहायता के माध्यम से इस अंत...