सुल्तानपुर, फरवरी 15 -- सुलतानपुर। दीवानी कोर्ट के युवा वकील शैलेन्द्र त्रिपाठी का शनिवार की सुबह असामयिक निधन हो गया। वकीलों ने मृतक की आत्मा की शांति की कामना करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी। दीवानी में हुई शोक सभा में अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिशुंडी, सचिव रमाशंकर पांडेय, अरविंद सिंह राजा, अयूब उल्ला खान, अशोक शुक्ला समेत बड़ी संख्या में वकील रहे। उतुरी निवासी रहे मृतक अधिवक्ता के परिवार को बार एसोसिएशन की ओर से 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...