गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- गोपालगंज। विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट, गोपालगंज के अधिवक्ता और कुचायकोट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी रामेश्वर मिश्र का शुक्रवार की शाम 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। कोर्ट खुलते ही जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मृत अधिवक्ता के सम्मान में कार्य नहीं करने के निर्णय से अवगत कराया। इसके बाद सभी वकील कोर्ट के कार्य से अलग हो गए। न्यायिक पदाधिकारी इजलास पर तो बैठे, लेकिन कार्य नहीं होने के कारण थोड़ी देर बाद अपने-अपने कक्ष में लौट गए। इससे दूर-दराज से मुकदमे की पैरवी कराने आए पक्षकारों को बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ा। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे ...