बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर थाने में तैनात उप निरीक्षक व्यास राय का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार को पुलिस लाइन लाया गया। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। पुलिस कप्तान अभिनंदन ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद कंधा देकर एसपी व अन्य पुलिस अफसरों व कर्मियों ने पार्थिव शरीर को परिजनों के सुपुर्द किया और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथी की मौत से सभी की आंखें नम रही। इस मौके पर पुलिस अफसर व कर्मियों ने शोक सलामी दी। शव को यहां से उनके निवास स्थान ग्राम भठही खुर्द थाना चौराखास जनपद कुशीनगर रवाना किया गया। बता दें कि गत 26 नवंबर को थाना नगर में नियुक्त उपनिरीक्षक व्यास राय शाम लगभग छह बजे अपने आवास स्थित सीढ़ियों से उतर रहे थे। उसी दौरान अचा...