कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर तहसील में शुक्रवार को लेखपालों ने धरना दिया। फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार के आत्महत्या करने पर लेखपालों में नाराजगी है। लेखपाल को प्रताड़ित करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गई। साथ ही एसआईआर की भी तारीख बढ़ाने को लेकर लेखपालों ने एकजुटता दिखाई है। मंझनपुर तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को लेखपालों ने धरना दिया। अध्यक्ष ने बताया कि फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली है। पीसीएस अधिकारी संजय कुमार सक्सेना व राजस्व निरीक्षक की प्रताड़ना से आजिज आकर लेखपाल ने खुदकुशी की है। अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके अलावा मृतक लेखपाल की मां को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। बताया कि एसआईआर को...