कन्नौज, नवम्बर 28 -- तिर्वा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संग के आवाहन पर तहसील में लेखपाल धरने पर बैठ गए। एसआईआर के काम को लेकर अधिकारियों द्वारा बदलते व्यवहार एवं संवेदनहीनता का आरोप लगा लेखपाल संघ ने अंसतोष जताया। फतेहपुर में अपने साथी की मौत को लेकर न्याय की मांग की गुहार लगाई। फतेहपुर में अधिकारियों द्वारा सम्बेदन हिंता एवं कठोर व्यवहार पर लेखपाल द्वारा की गई आत्महत्या के मामले को लेकर तहसील परिसर में भी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की आवाहन पर लेखपाल धरने पर बैठ गए। लेखपालों ने आरोप लगाया कि एसआईआर काम का बोझ दिन पर दिन बढ़ रहा है। जिससे लेखपाल तनाव में काम कर रहे हैं। जिसके चलते फतेहपुर जिले में साथी लेखपाल सुधीर ने आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया। जो निश्चित ही कर्मचारियों के हक के खिलाफ है। धरने पर बैठे लेखपालों ने बताया कि अधिकारियों द...