प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- फतेहपुर जिले में तैनात लेखपाल सुधीर की मौत को लेकर बेल्हा के लेखपालों में आक्रोश है। शुक्रवार को बेल्हा की सभी तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन किया। लेखपालों ने सुधीर को शादी के लिए अवकाश नहीं देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अफसरों को जिम्मेदार बताया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सम्बंधित तहसील के एसडीएम को भी दिया गया। सदर तहसील सभागार में शुक्रवार को जुटे लेखपालों ने प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि फतेहपुर जिले में तैनात साथी लेखपाल को शादी के लिए जिम्मेदार अफसरों ने अवकाश नहीं दिया बल्कि उनके ऊपर काम का दबाव बनाया जा रहा था। एसआईआर को लेकर जिले के अफसर लेखपालों को प्रताड़ित कर रहे हैं। इसी दबाव में आकर साथी सुधीर ने आत्मघाती कदम उठा लिया।इसी क्रम में कुंडा तहस...