प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता आकाश मिश्र के साथ नैनी पुलिस पर बर्बर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को वकील सड़क पर आ गए। सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने हाईकोर्ट फ्लाईओवर के बाद पोलो ग्राउंड के पास चौराहे पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया। तपती दुपहरी में चार घंटे से अधिक देर तक चक्काजाम के दौरान वकीलों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर नैनी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज करने और तत्काल निलंबन की मांग की। तप रही सड़क पर बैठकर धरना दे रहे वकीलों के साथ पीड़ित अधिवक्ता आकाश मिश्र ने आरोप लगाया कि वह अपनी ड्रेस में किसी काम से नैनी जा रहे थे। उसी दौरान बिना किसी कारण स्थानीय दरोगा और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और कॉलर पकड़कर गाली-गलौज की। उसके ब...