लखनऊ, नवम्बर 11 -- पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति की कनपटी पर तमंचा तान कर एक परिचित ने अपने साथियों संग मिलकर कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है। बलिया जिले के नगपुरा निवासी सतीश तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने निजी कार्य से लखनऊ आए थे। दोपहर करीब 12 बजे गोंडा निवासी उनके परिचित बीनू श्रीवास्तव का फोन आया। उसने साउथ सिटी बुलाया। इस पर वह बताए गए पते पर पहुंच गए। जहां पहले से बीनू श्रीवास्तव उर्फ श्याम और उसके 6-7 अज्ञात साथी मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने सतीश की कनपटी पर असलहा सटा दिया और एक नोटरीकृत कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। इतना ही नहीं, तीन ब्लैंक चेक पर भी धमकाकर हस्ताक्षर करवा लिए। विरोध करने...