रामपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर में लेखपाल के द्वारा आत्महत्या करने के बाद रोष में आए लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी आनंद कुमार को सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि जनपद फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की शादी बुधवार को होनी थी। छुट्टी के लिए उन्होंने अधिकारियों से लगातार निवेदन किया। एसआईआर के नाम पर अधिकारियों ने उन्हें छुट्टी नहीं दी। शादी की व्यस्तता के कारण शनिवार को एसआईआर की बैठक में लेखपाल उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद ईआरओ ने लेखपाल का निलंबन कर दिया। मंगलवार की सुबह डिप्टी कलेक्टर नायब तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लेखपाल के घर पहुंचे। उन्होंने लेखपाल से कहा कि एसडीएम ने कहा है कि एसआईआर और अन्य कार्य पूरा कर दें। अथवा पैसे देकर किसी अन्य से करवा दें। ...