मिर्जापुर, जून 2 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा गांव में रविवार की दोपहर दो बजे साथियों संग गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घाट से दो सौ मीटर दूर युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी 24 वर्षीय धनंजय सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह दोपहर में अपने साथियों संग हरी किश्वर महादेव मंदिर घाट पर नहाने गए थे। धनंजय गंगा में स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। साथियों ने धनंजय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। साथियों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग व परिजन पहुंच गए। घरवालों ने डूबे युवक की स्थानीय गोताखोरों से तलाश शुरु कराई। शाम लगभग चार बजे घाट से दो सौ मीटर दूर पूरब ओर युवक का शव उतराया मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ...