प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- कुंडा/हथिगवां, संवाददाता। साथियों संग गंगा नहाने गया कक्षा नौ का छात्र गहरे पानी में जाने से बह गया। करीब चार घंटे बाद उसका शव नाविकों को मिला। छात्र के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से घंटों गंगा घाट पर अफरातफरी मची रही। कुंडा के उसरे बसहीपुर गांव निवासी रामू पटेल के दो बेटे हैं। 15 वर्षीय बड़ा बेटा साहिल कक्षा नौ का छात्र था। शनिवार को वह अपने गांव के ही साथियों बब्बू के 12 वर्षीय बेटे सागर पटेल, राजेश पटेल के 15 वर्षीय बेटे प्रियांशु पटेल, राम सिंह के 12 वर्षीय बेटे करन पटेल के साथ गंगा नहाने हथिगवां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित बाबा हौदेश्वरनाथ घाट गया था। गंगा नहाने के दौरान साहिल तैरते हुए गहरे पानी में चला गया, जबकि उसके बाकी साथी बाहर निकल आए। जब साहिल नहीं दिखा तो साथियों ने शो...