फतेहपुर, मई 21 -- धाता। रंजिशन हत्या के लिए घात लगाए बैठे युवकों ने बाइक सवार को रोका और हाथ पकड़कर फॉयर झोंक दिया। युवक बचाव के लिए झुका तो गोली हाथ के आरपार हो गई थी। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन पर केस दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जबकि घायल का अभी भी इलाज जारी है। खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर निवासी रामकरन ने बताया कि भाई विजयकरन उर्फ राजा बीते सोमवार की देर शाम को बाइक से धाता किसी काम से गया था। जहां से लौटते समय लिहुई बजार व भुइयन बाबा मंदिर के बीच पीछे से आई आवाज पर गाड़ी धीमी कर दी थी। तभी एक बाइक में सवार तीन लोग आए और पैर में धक्का मारकर भाई को गिरा दिया। इसी बीच चित्रांशु सिंह निवासी ऐमापुर खखरेरू व एक अज्ञात ने भाई का एक एक हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अनिल सिंह उर्फ बड़का निवासी शुकुलपुर थाना धाता ने जान से मारन...