कन्नौज, अप्रैल 22 -- कन्नौज। कुसुमखोर घाट पर साथियों के साथ सोमवार सुबह पिकनिक मनाने गया युवक गंगा में नहाते समय डूब गया। चीख पुकार सुन पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक तलाश जारी रही। बावजूद इसके युवक का कोई पता नहीं चल सका । सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम कुम्हारन पुरवा निवासी (18) वर्षीय उवैश पुत्र तहसीम अपने परिवार के ही चार साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। जहां वह अपने साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते वह डूबने लगा। उवैश को डूबता देख साथियों ने चीख पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी ...