अमरोहा, जुलाई 17 -- जत्थे के आगे चल रहे शिवभक्तों के हादसे में घायल होने की आशंका के जलते कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए बिजनौर मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया। सही हालत की जानकारी होने पर शिवभक्त गंतव्य की ओर रवाना हो गए। बुलंदशहर के 19 भक्तों का जत्था हरिद्वार से गंगा जल लेकर बुधवार शाम गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। जत्थे में शामिल दो शिवभक्त करीब 100 मीटर आगे चल रहे थे। बताया जा रहा है कि ठीक इसी दौरान अहरौला की दिशा से आ रही बाइक को गजरौला की दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। शिव भक्तों को लगा कि उनके साथी हादसे में घायल हो गए हैं। उन्होंने हंगामा करते हुए मार्ग पर जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान पुलिस बल के संग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शिवभक्तों को समझाया कि हादसा कांवड़ियों के साथ नहीं हुआ है। पुल...