भदोही, नवम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा शुक्रवार को जिले के तीनों तहसीलों पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 10 बजे से लेकर चार बजे तक विरोध दर्ज कराया गया। उसके बाद सीएम को संबोधित मांग पत्रों को संबंधित एसडीएम भदोही, औराई एवं ज्ञानपुर को पत्रक सौंपा गया। अफसरों की कार्यशैली को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। एसडीएम न्यायालय भदोही तहसील के सामने दर्जनों की संख्या में जुटे लेखपालों ने जमकर हुंकार भरी। कहा कि जिले के साथ ही प्रदेश में लेखपाल पूरे जी जान से राजस्व के साथ ही एसआईआर का भी काम कर रहे हैं। दिन एवं रात लोग ठंड में पसीना बहा रहे हैं। इसके बाद अफसरों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की तैनाती फतेहपुर जिले में थी। उनकी शादी 26 नवंबर को थी। कहा कि छुट्टी मांगने पर तहसील के अफसरों ने छु...