मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। सूबे में एक वर्ष तक चले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान सात हजार बीएलओ ने एक भी मतदाता का आवेदन जमा नहीं किया। यह मामला तब पकड़ में आया जब निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ द्वारा जमा किए गए आवेदनों की समीक्षा की। निर्वाचन विभाग ने बीएलओ के काम की मॉनिटरिंग नहीं किए जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए संबंधित डीएम को दोषी बीएलओ पर कार्रवाई का आदेश दिया है। निर्वाचन विभाग के अवर सचिव प्रमोद कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने शिवहर को छोड़ सभी जिलों के डीएम को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है। शिवहर ही सूबे का एकमात्र जिला है, जहां के सभी बीएलओ ने अभियान के दौरान मतदाताओं के आवेदन जमा किए हैं। अवर सचिव ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी योग्य नागरिकों का निर्वाचक सूची में...