मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में मोबाइल गिरवी रखने गए एक युवक को पकड़कर बेरहमी से मारपीट की गई। घटना शुक्रवार रात की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक नाबालिग को पकड़ा है। वह अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के पास का रहने वाला है। जवाहरलाल रोड निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि छह माह पूर्व मोबाइल खरीदने के लिए उसने आरोपित से सात हजार रुपये कर्ज लिया था। पैसे नहीं होने के कारण वह नहीं चुका पा रहा था। शुक्रवार शाम आरोपितों ने कॉल कर धमकी दी। इसके बाद वह मोबाइल गिरवी रख पैसे की व्यवस्था करने बनारस बैंक रोड स्थित दुकान पर गया था। इसी बीच आरोपित अपने छह-सात साथियों संग वहां पहुंच गया। फिर गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़कर पास के ए...