प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयगराज। खुल्दाबाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की रात दो लोगों को 7308 नकली ढक्कन और 10990 नकली क्यूआर कोड के साथ पकड़ा है। दोनों आरोपितों को खुल्दाबाद पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए आरोपितों में खुल्दाबाद निवासी मोहम्मद अनवर और मोहम्मद सैफ हैं। दोनों के पास से नौ अंग्रेजी ब्रांड की शराब के क्यूआर कोड और ढक्कन बरामद हुए हैं। दोनों इसे कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिलों में भी पहुंचा करते थे। पकड़ने वाली आबकारी रीवा की टीम में सेक्टर वन के निरीक्षक राजमणि प्रसाद, सेक्टर दो के निरीक्षक पीयूष विक्रम और सेक्टर चार के निरीक्षक दिलीप वर्मा शामिल थे। जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्र का कहना है की दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...