जमशेदपुर, अगस्त 4 -- टाटानगर-राउरकेला समेत चक्रधरपुर रेल मंडल के सात स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन संचालक की नियुक्ति होगी। एटीवीएम संचालक की नियुक्ति का आदेश हुआ है, जिसमें रिटायर रेल कर्मचारी, उनके परिजन और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। रेलवे के अनुसार, चाईबासा, झारसुगुड़ा व सीनी समेत अन्य स्टेशनों पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन संचालक को टिकट बिक्री का अवसर मिलेगा। इसके लिए रेलवे ने 20 अगस्त तक आवेदन मांगा है। हालांकि, चक्रधरपुर रेल मंडल के 10 स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए रेलवे ने मुर्गा महादेव, झींकपानी, गुवा व अन्य स्टेशनों के पास रहने वाले शिक्षित युवा और महिला-पुरुष से आवेदन मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...