देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। समय से विद्युत बिल न मिलने, बिलों में हो रही गड़बड़ियों सहित उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं को देखते हुए शासन ने सभी विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं द्वारा लगातार इन मीटरों के तेज चलने की मिल रही शिकायतों को विभाग गंभीरता से लेते हुए 700 स्मार्ट मीटरों पर चेक मीटर लगाकर इसका परीक्षण कर रहा है। जिससे शिकायतों की हकीकत का पता चल सके। जिले में स्थित 43 विद्युत उपकेंद्रों से विभिन्न विधा के लगभग पौने पांच लाख उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। वहीं शासन ने विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बिलों में हो रही गड़बड़ी, मीटर तेज चलने, समय से विद्युत बिल न मिलने सहित अन्य शिकायतों को देखते हुए सभी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया ह...