पूर्णिया, नवम्बर 4 -- बैसा, एक संवाददाता।अमौर विधानसभा क्षेत्र के मालोपाड़ा पंचायत के डुमरिया गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने गांव की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक जिले के वरीय अधिकारी आकर आश्वासन नहीं देंगे तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। गांव के सात सौ से अधिक मतदाता, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक गांव में एक भी पक्की सड़क नहीं बनी जबकि हर साल कनकई नदी के कटाव से लोग त्रस्त हैं। महिलाओं में जोगिया देवी, फागुनी देवी, बेशनी देवी, सुशीला देवी, वुधनी देवी, राजेश्वरी देवी, जुली देवी, रामो देवी, धन्त्रिया देवी और मसोनिया देवी ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास की बातें तो बहुत करती है, लेकिन हमारे गांव तक न कोई सड़क पहुंची, न कोई सुविधा। बदहाली इस कद...