वाराणसी, मई 10 -- वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रखंड कोतवाली की तरफ से शुक्रवार को डोमरी स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें हवाई हमले की पूर्व सूचना, प्राथमिक चिकित्सा और आग से बचाव आदि के गुर सिखाए गए। इसमें लगभग 700 विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूल के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। स्टाफ ऑफिसर चंदन चौधरी के नेतृत्व में डिविजनल वार्डन कन्हैयालाल यादव ने प्रशिक्षण के बिंदुओं को सरल तरीके से प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण देने वाली टीम में श्यामसुंदर सिंह, धर्मेंद्र गौतम, कामेश्वर पाठक, अनुज अग्रवाल, नैंसी ओझा, विक्रम सिंह, जयशंकर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...