बांदा, नवम्बर 2 -- बांदा। वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सात नवंबर से पटरी पर दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को बनारस स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली बार यह बनारस से बांदा सात नवंबर को पहुंचेगी। रेलवे अधिकारी इसकी तैयारी में लगे हैं। जिलेवासी भी वंदे भारत के स्वागत को तैयार हैं। वाराणसी-खजुराहो वाया बांदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से जिले की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। वाराणसी और खजुराहो के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल शुक्रवार की रात रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है। खास यह है कि ट्रेन का उद्घाटन बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे। इसके पहले वर्ष 2022 में उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ...