मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी दूसरे सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म 7 से 17 नवंबर तक भरा जायेगा। परीक्षा विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने अधिसूचना में कहा है कि सभी कॉलेज 18 नवंबर तक परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म यूएमआईएस पोर्टल पर अपलोड और फॉर्म की राशि आरटीजीएस के माध्यम से जमा कर दें। परीक्षा विभाग पीजी के सत्र को नियमित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से परीक्षाएं करा रहा है। परीक्षा विभाग का लक्ष्य है कि जुलाई 2026 तक पीजी का सत्र नियमित हो जाये। उधर, बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2022-25 की परीक्षा का रिजल्ट भी 15 नवंबर तक जारी हो जायेगा। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि हमलोग जल्द परीक्षाफल जारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में...