भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रशाल में शनिवार को सभी पदाधिकारियों और कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राणा कुमार झा ने की। बैठक में शिक्षकों के सात सूत्री मांग पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांग 25 सितंबर तक पूरी नहीं होती है तो संघ जोरदार आंदोलन शुरू करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव मुकेश आनंद ने कहा कि अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्या निराकरण नहीं करते हैं तो आंदोलन की जिम्मेवारी उनकी होगी। बैठक में प्रमोद कुमार, अभिनंदन कुमार, नीरज कुमार, शिवशंकर, आनंद सिंह, आनंद मुकेश, उमाशंकर यादव, पंकज कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...