मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- औराई। अतरार घाट पर विस्थापित किसान मजदूर नौजवान का तीसरे दिन बुधवार को भी अनशन जारी रहा। अनशनकारी राजू सिंह ने बताया कि आज तक एक भी पदाधिकारी सुधि लेने नहीं पहुंचे हैं। बताया कि सात सूत्री मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा। साकेत कुमार सिंह, बबलू राय, मंगल मुखिया, रूपचंद मुखिया, छेदी सहनी, नगीना देवी, मनीषा देवी ने मांगों को जायज ठहराते हुये प्रशासन से हल निकालने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...